Ben Stokes is one of the best all rounder in modern era. Stokes is Known for verstality and attacking batting skills. Stokes completed 100 test wickets against India After taking Dinesh karthik's wicket. He also third fastest all rounder too complete 2500 runs and 100 wickets double.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कहर ढा दिया है. पहले युवा सीम गेंदबाज सैम कर्रन ने तीन विकेट लेकर कमर तोड़ दी. तो वहीं, स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने दो विकेट लेकर पासा ही पलट दिया. जी हाँ, बेन स्टोक्स ने भारत के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को आउट किया. और इसके बाद दिनेश कार्तिक को बोल्ड किया. वैसे, दिनेश कार्तिक के विकेट के साथ ही स्टोक्स ने एक अनोखा मुकाम हासिल किया है. दरअसल, कार्तिक को आउट करते ही बेन स्टोक्स ने टेस्ट करियर का 100वां विकेट पूरा किया. इस मैच से पहले उनके नाम 98 विकेट दर्ज थे. यहीं नहीं, बेन स्टोक्स ने 2500 रन और 100 विकेट का डबल भी पूरा किया.